September 24, 2023

baatmuddeki

baatmuddeki

फर्जी मुकदमा दर्ज करने की धमकी देने वाले चौकी प्रभारी और कॉन्स्टेबल ससपेंड

Advertisements
Ad 3

देहरादून।।
पीड़ित की शिकायत पर DGP अशोक कुमार ने लिया क्विक एक्शन।।

सहसपुर थानें के धर्मावाला चौकी प्रभारी दीपक मैठाणी और सिपाही त्रेपन को किया निलंबित।।

पीड़ित के मुताबिक फर्जी मुकदमा दर्ज करने की दी जा रही थी धमकी।।

मुकदमा दर्ज न करने की एवज में माँगे जा रहे थे एक लाख रुपए।।

शिकायतकर्ता ने पुलिस का एक ऑडियो भी अधिकारियों को सौंपा।।

ऑडियो में चौकी प्रभारी और सिपाही की भूमिका संदिग्ध।।

DGP अशोक कुमार ने मामलें में SSP देहरादून को राजपत्रित अधिकारी से जाँच करवाने के दिये निर्देश।।