
देहरादून।।
पीड़ित की शिकायत पर DGP अशोक कुमार ने लिया क्विक एक्शन।।
सहसपुर थानें के धर्मावाला चौकी प्रभारी दीपक मैठाणी और सिपाही त्रेपन को किया निलंबित।।
पीड़ित के मुताबिक फर्जी मुकदमा दर्ज करने की दी जा रही थी धमकी।।
मुकदमा दर्ज न करने की एवज में माँगे जा रहे थे एक लाख रुपए।।
शिकायतकर्ता ने पुलिस का एक ऑडियो भी अधिकारियों को सौंपा।।
ऑडियो में चौकी प्रभारी और सिपाही की भूमिका संदिग्ध।।
DGP अशोक कुमार ने मामलें में SSP देहरादून को राजपत्रित अधिकारी से जाँच करवाने के दिये निर्देश।।
More Stories
आसारोड़ी चेकपोस्ट के पास भीषण सड़क हादसा 4 की मौत एक घायल,कट्टर की मदद से किया रेस्क्यू
राजधानी में तीन थानाध्यक्ष सहित 8 दारोगाओं के हुए ट्रांसफर देखें लिस्ट
राष्ट्रपति दौरे को लेकर तीन दिनों तक ये इलाका साइलेंट ज़ोन घोषित