देहरादून।।
प्रेमनगर नंदा की चौकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।।
रात भर धड़ल्ले से दौड़ती दिख रही अवैध खनन की टैक्टर ट्रॉली।।
अवैध खनन के चलते स्थानीय लोग भी परेशान,शिकायतों के बावजूद पुलिस ने नही लिया एक्शन।।
प्रेमनगर पुलिस और खनन विभाग की भूमिका पर भी उठ रहे सवाल।।
बेखौफ खनन माफिया रात ही नही दिन में भी कर रहे अवैध खनन।।
दिन और रात को हो रहे अवैध खनन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।।
जब आम आदमी को दिख रहा अवैध खनन तो पुलिस को क्यों नही ?
खुलेआम हो रहा खनन खड़े कर रहा कई सवाल ?
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नंदा की चौकी इलाके का है मामला।।
More Stories
SSP देहरादून की पहल त्योहार के कुछ पल सीनियर सिटिजंस के संग,बुजुर्गों ने दिया आशीर्वाद
केदारनाथ सीट पर भाजपा ने आशा नौटियाल को प्रत्याशी बना बढ़ाया महिलाओं का सम्मान
ड्रग्स फ्री स्टेट बनाने के लिए सांख्य योग फाउंडेशन भी निभा रही अहम भूमिका