देहरादून।।
उत्तराखंड STF ने किया फर्जी बीमा बनाने वाले दलालों का खुलासा।।
मामलें में चार दलाल नीरज गुप्ता,प्रदीप गुप्ता,महमूद और मंसूर को एसटीएफ ने किए गिरफ्तार।।
परिवहन वाहनों का करवाया जाता था फर्जी बीमा।।
दोपहिया वाहनों का शुल्क जमा कर चारपहिया वाहनों का करवाते थे बीमा।।
ऑनलाइन बीमा में तकनीकी कमियों के फायदा उठा राजस्व की करते है चोरी।।
ऑनलाइन कॉमर्शियल और अन्य बीमा में तकनीकी कमी को STF ने पकड़ा।।
ऑनलाइन सेवा का फायदा उठा कर लगा रहे थे राजस्व का चूना।।
कोतवाली डालनवाला में आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज।।
देश भर में बड़े घोटाले और राजस्व चोरी का अंदेशा,STF ने शुरू की जांच।।
घोटाले की संवेदनशीलता देखते हुए परिवहन और सेल्स टैक्स विभाग को किया जा रहा पत्राचार।।
More Stories
SSP देहरादून की पहल त्योहार के कुछ पल सीनियर सिटिजंस के संग,बुजुर्गों ने दिया आशीर्वाद
पौड़ी पुलिस ने को-ओपरेटिव कंपनी में निवेश के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का किया खुलासा
केदारनाथ सीट पर भाजपा ने आशा नौटियाल को प्रत्याशी बना बढ़ाया महिलाओं का सम्मान