October 31, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

ब्याज की रकम न दे पाने के चलते युवक को गवानी पडी जान,फाइनेंसर अरेस्ट

देहरादून।।
ब्याज की रकम न चुका पाना युवक को पडा भारी।।

फाइनेंसर द्वारा किए गए अभद्रव्यवहार और मारपीट के चलते युवक ने की आत्महत्या।।

22 वर्षीय मोहित यादव ने कुछ दिन पूर्व ही लिए थे ब्याज पर 15 हजार रुपए।।

महज ब्याज की रकम न देने के चलते दोनों के बीच हुआ झगडा।।

मृतक के कमरे से मिले सुसाइड नोट से हुआ आत्महत्या के कारणों का खुलासा।।

मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा आरोपी राजू नेगी अरेस्ट।।

पुलिस के मुताबिक मृतक मूल रकम कर चुका था वापस सिर्फ ब्याज के लिए हुआ विवाद।।

बसंतविहार थाना क्षेत्र के उमेदपुर इलाके की घटना।।