January 22, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

चुनाव में नशे के प्रभाव को रोकने के लिए एक्शन में हरिद्वार पुलिस

हरिद्वार

चुनावी चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली कामयाबी।।

कार सवार नशा तस्करों से बरामद हुई 65 ग्राम स्मैक।।

पूछताछ में बताया कि स्मैक बरेली से देहरादून ले जा रहे थे।।

नशा तस्करों से पुलिस को चाकू भी हुआ बरामद।।

हरिद्वार के चंडीघाट के पास पकड़े गए कार सवार नशा तस्कर।।

नशा तस्करी में दून के चकसानगर का रहने वाला साजिद और बबलू बेग अरेस्ट।।

नशा तस्करों के खिलाफ श्यामपुर थाना में दर्ज किया गया NDPS का मुकदमा।।