September 18, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

कर्मचारी ने ही मालिक को लगाई थी लाखों की चपत,24 घंटे में पुलिस ने किया अरेस्ट लाखों का माल भी बरामद

हरिद्वार

सिडकुल पुलिस को मिली चोरी के मामले में बडी सफलता।।

24 घंटे में सी एंड एस कंपनी में हुई लाखों की चोरी का किया खुलासा।।

कंपनी का मैंटेनेंस कर्मचारी ने ही दिया था चोरी की घटना को अंजाम।।

आरोपी नितिन मुजफ्फरनगर निवासी को सिडकुल पुलिस ने किया अरेस्ट।।

चोरी हुए 37 किलोग्राम एजी सिल्ट में से 24.192 ग्राम बरामद।।

बाजार मूल्य के मुताबिक 15 लाख से ज्यादा की बताई जा रही कीमत।।

25 जनवरी को निजी कंपनी के सीनियर सिक्योरिटी अफसर द्वारा दी गई थी शिकायत।।