December 4, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

राजधानी के हाई प्रोफाइल प्रोपर्टी कब्जाने और लूट मामले का खुलासा

देहरादून

नेवी अफसर की प्रॉपर्टी पर कब्जा और डकैती का मामला।।

आज मामले में डीआईजी जनमेजय खंडूडी कर सकते है खुलासा।।

मामले की जांच कर रही टीम ने बरामद किया घर में डकैती डाल लुटा गया सामान।।

घर को ध्वस्त करने और सामान डकैती डालने में शामिल 2 आरोपी अरेस्ट,अन्य फरार… सूत्र

घर का लूटा गया माल उत्तरकाशी के एक गांव में रखा गया था छिपाकर,पुलिस ने किया बरामद।।

लेकिन अभी भी पूरी घटना की शाजिस रचने वाले मुख्य आरोपी पुलिस की पकड से दूर।।

क्या मुख्य आरोपियों को पकड पाने में पुलिस टीम होगी कामयाब ?

मामले में DGP अशोक कुमार के आदेशों के बाद दर्ज हुआ था डकैती का मुकदमा।।

मामले में हरिद्वार के इंस्पेक्टर चंद्र चंद्राकर नैथानी के साथ हरिद्वार,रुड़की और दून की SOG टीम कर रही काम।।