January 18, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

हरिद्वार के अभिनव ने ब्राजील में लहराया तिरंगा,युवाओं के लिए बने प्रेरणा

हरिद्वार

हरिद्वार के अभिनव देशवाल ने ब्राजील में लहराया तिरंगा।।

ब्राजील में चल रहे डेफ ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता गोल्ड मेडल।।

हरिद्वार के रुड़की तहसील के रहने वाले है 14 वर्षीय अभिनव देशवाल।।

अभिनव के गोल्ड मेडल जीतने पर उनके परिवार और गावं गदरजुडा में जश्न का माहौल।।

बधाई देने वालों का अभिनव के घर मे लगा तांता पिता मनोज देशवाल ने बताया गर्व का पल।।

9 वी क्लास में पढ़ते है 14 वर्षीय अभिनव देशवाल।।