January 2, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

सुराज पोल खोल अभियान तेज भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ पीएम आवास के बाहर अनशन की चेतावनी

देहरादून…

भ्रष्टाचार के खिलाफ सुराज पोल खोल अभियान जारी।।

आज फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर UPCL निदेशक के खिलाफ किया खुलासा।।

सेटिंग गेटिंग से सरकारी टेंडर बांटने के लगाए गंभीर आरोप।।

निदेशक और उनके बेटे के खाते में ठेकेदार के खाते से पैसा हुआ ट्रांसफर… सुराज सेवा दल

मामले में प्रदेश सरकार से सीबीआई और विजिलेंस जांच करवाने की रखी मांग।।

पूर्व सीएम निशंक की तर्ज पर दोषी अधिकारी को भेजा जाए जेल।।

साथ ही अगर प्रदेश सरकार ने नही लिया संज्ञान तो प्रधानमंत्री आवास के बाहर अनशन की दी चेतावनी।।