
हरिद्वार
फैक्ट्री में काम करने वाले युवक पर सरेआम चाकू से हमला।।
गंभीर घायल युवक को करवाया गया था अस्पताल में भर्ती।।
उपचार के दौरान घायल युवक अंकित की हुई मौत।।
सिडकुल थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया हत्या का मुकदमा।।
पुलिस के मुताबिल फैक्ट्री से काम कर वापस घर लौट रहे युवक पर चाकू से हुआ था हमला।।
अज्ञात हत्यारोपी की तलाश में जुटी सिडकुल पुलिस खंगाल रही CCTV।।
हत्या के पीछे क्या रही वजह इस बारे में भी जुटाई जा रही जानकारी।।
मृतक युवक सिडकुल की ALF इंजीनियरिंग कंपनी में करता था काम।।
25 वर्षीय अंकित मूल रूप से अमरोहा का था रहने वाला परिजनों को दी सूचना।।
बीते रोज सिडकुल थाना क्षेत्र की है घटना।।
More Stories
कलियर उर्स मेले में पहुंचे पाकिस्तानी जायरीनों को भेंट में भगवतगीता और गंगाजल के साथ भेजा संदेश
कलियर उर्स मेले का राष्ट्रीगान के साथ हुआ शुभारंभ,एक मंच पर नजर आए हर वर्ग समाज के लोग
सुराज सेवा दल ने HRDA का किया घेराव,उचित कार्यवाही न होने पर सीएम आवास के बाहर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी