February 19, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

बदमाशों ने देर रात दो घरों को बनाया निशाना,बंधक बना लूट ले गए नकदी और कीमती सामान

देहरादून

दून के दो घरों में देर रात बदमाशों की दस्तक।।

बदमाशों ने घर मे घुस कर परिवार बंधक बना लूट की वारदात को दिया अंजाम।।

परिजनों के मुताबिक देर रात घर में घुसे थे 3 बदमाश लूट ले गए नकदी और कीमती सामान।।

गौरखपुर बस्ती में स्थित दो घरों बदमाशों ने बनाया अपना निशाना।।

परिवार वालों के मुताबिक नकाबपोश बदमाशो के हाँथ में कपड़े से लिपटे थे हथियार।।

सुबह 3 से 4 के बीच बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम इलाके में दहशत का माहौल।।

बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाती पुलिस

सूचना मिलते ही मौके पर सीओ सिटी नरेंद्र पंत सहित पहुंची स्थानीय पुलिस।।

पीड़ित परिवार वालों से पुलिस बदमाशों के हुलिए के बारे में जुटा रही जानकारी।।

पुलिस के मुताबिक हजारों की नकदी और सोने चांदी का सामान ले गए बदमाश।।

बसंतविहार थाना क्षेत्र के गौरखपुर इलाके की है घटना।।