नकल माफियाओं पर हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही भविष्य में साबित होगी नजीर - baatmuddeki
June 10, 2023

baatmuddeki

baatmuddeki

नकल माफियाओं पर हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही भविष्य में साबित होगी नजीर

नकल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस कप्तान ने उठाया Next Step ।।

गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्यवाही हेतु 05 नकल माफिया चिन्हित।।

संजीव चतुर्वेदी,रितु चतुर्वेदी सहित गैंग के 05 सदस्यों की सम्पत्ति हरिद्वार पुलिस के रडार पर।।

दांव पर लगी नकल माफिया की 75 लाख 60 हजार की सम्पत्ति।।

समाज में फैली बिमारी को जड़ से दूर करने में भविष्य के लिए नजीर साबित होगी ये कार्यवाही –SSP अजय सिंह

About Post Author