November 12, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

कार में युवक का शव मिलने से सनसनी,जाँच में जुटी पुलिस

कार में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी।।

कार की पिछली सीट पर पड़ा मिला युवक का शव।।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पटेलनगर पुलिस।।

जानकारी करने पर पता चला कि मृतक संजीत ने कल अपने दोस्तों के साथ पी थी शराब।।

अपने दोस्तों के साथ शराब पीने के लिए गए थे मानक सिद्ध।।

आज सुबह पिथुवाला के पास खड़ी गाड़ी में मिला था शव।।

पुलिस ने फील्ड यूनिट को मौके पर बुलवा कर एकत्रित किए साक्ष्य।।

दोस्तों के मुताबिक ज्यादा शराब का नशा होने के चलते कार में ही छोड़ गए थे साथी।।

पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेजा शव।।

पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के ISBT चौकी क्षेत्र का मामला।।