आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए एसएसपी द्वारा लगाए जा रहे जनता दरबार में आए दिन सैकडों फरियादी पहुंचते है जिनकी समस्या को सुन एसएसपी दलीप सिंह कुँवर मौके पर ही समाधान करने का प्रयास भी कर रहे है जिले भर में एसएसपी के जनता दरबार की चर्चाएं है हाल ये है कि तमाम फरियादी तो चौकी थाना छोड़ सीधे एसएसपी दफ्तर में पहुंच ही अपनी फरियाद सुनाते है जिससे आम जनता में धामी सरकार के प्रति भी विश्वास मजबूत होता दिख रहा है वही 59 साल से ज्यादा की उम्र पार कर चुके कप्तान का जज्बा देख हर कोई हैरान भी है कि इस उम्र में भी एसएसपी दलीप सिंह कुँवर द्वारा सुबह से साम तक आने वाले सैकडों फरियादियों की फरियाद सुनते है
एसएसपी दलीप सिंह कुँवर न केवल पुलिस विभाग बल्कि अन्य विभागों से सम्बन्धित समस्याओं के समाधान का प्रयास करते है इसीलिए दून की जनता जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुँवर की मुरीद हो गई है इतना ही नही तमाम सामाजिक संगठनों द्वारा भी एसएसपी की कार्यशैली को लेकर प्रसंशा की है तो वही बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे मातृभूमि परिवार के पदाधिकारी और सदस्यों ने एसएसपी दलीप सिंह कुँवर को सम्मान चिन्ह और पौधा देकर सम्मानित किया
More Stories
दून पुलिस का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान,जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे SSP
सुराज सेवा दल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 600 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप CBI जाँच की माँग
ऊधमसिंहनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़