हरियाणा पुलिस के दारोगा सिपाही पर भी मुकदमा दर्ज।।
पाँच दिनों की रिमांड पर देहरादून लेकर पहुंची थी पंचकूला पुलिस।।
ISBT के पास स्थित सुमंगलम होटल में रुकने के लिए लिया था कमरा।।
आरोपी प्रवीण कुमार के साथ एक ही कमरे में रुके थे दारोगा और सिपाही।।
420 के मुकदमें में अन्य लोगों से पूछताछ करने के लिए रिमांड पर लाई थी पुलिस।।
पंचकूला पुलिस को चकमा दे होटल से फरार हुआ आरोपी प्रवीण।।
दारोगा राकेश कुमार ने पटेलनगर कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत।।
पटेलनगर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,फरार आरोपी के साथ ही तहरीर देने वाले दारोगा सिपाही का भी FIR में नाम।।
पंचकूला से मुलजिम को लेकर देहरादून आए दारोगा सिपाही ने स्थानीय पुलिस को नही दी थी सूचना।।
420,406 के मुकदमे में अन्य आरोपियों की पहचान और अरेस्टिंग के लिए जाना था रुड़की।।
अब पूरे मामलें में पटेलनगर कोतवाली पुलिस कर रही जाँच।।
More Stories
नए साल और निकाय चुनाव के मद्देनजर अलर्ट मोड़ पर दून पुलिस 25 लाख की इम्पोर्टेड शराब बरामद
पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही सवारियों से भरी रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त रेस्क्यू कार्य जारी
ड्रग्स फ्री स्टेट बनाने के लिए नशा तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस का शिकंजा