September 8, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

कलियर उर्स मेले में पहुंचे पाकिस्तानी जायरीनों को भेंट में भगवतगीता और गंगाजल के साथ भेजा संदेश

पाकिस्तान से कलियर पहुंचे सभी जायरीनों को वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कलियर शरीफ की तरफ से गंगाजल और भगवतगीता भेंट में देकर विदा किया गया वही जायरीनों ने भी वायदा किया है कि भेंट में मिले गंगाजल और भगवतगीता को सम्मान के साथ पाकिस्तान पहुंचने के बाद पाक के मंदिरों में जाकर सौंप दिया जाएगा साथ ही हिन्द के द्वारा की गई मेहमाननवाजी से भी पाकिस्तानी जायरीन बेहद खुश नजर आए उन्होंने कहा कि दोनों देशों में आपसी प्यार को बढ़ाने का पैगाम भी पाकिस्तान के लोगों तक पहुंचाया जाएगा

वही पूरे सहसम्मान के साथ पाकिस्तानी जायरीनों को भगवा पटका पहना कर विदाई दी गई…वही वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने जायरीनों के माध्यम से दो टूक शब्दों में पाकिस्तान को संदेश भी दिया है कि भारत अमन चैन शांति प्रिय देश है लेकिन पाकिस्तानी हुकूमत जैसा व्यवहार हमारे साथ रखेगी बदले में उन्हें भी हमारी तरफ से उसी भाषा मे जवाब दिया जाएगा,हालांकि पीरान क्लियर में आयोजित हुए उर्स मेले में आए पाकिस्तानी जायरीनों का सम्मान कर गंगा जमुनी तहजीब का भी परिचय दिया गया और उनसे भी ये उम्मीद जताई गई है कि पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दू परिवारों को पाकिस्तान में सम्मना दिया जाए वही बाजपा नेता एवं वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के प्रयासों से ही ऐसा पहली बार हुआ है कि कलियर उर्स मेले का शुभारंभ राष्ट्रीगान के साथ किया गया इतना ही नही देश के हिन्दू संतानियो की तरफ से भगवतगीता और गंगाजल भेंट कर आपसी भाईचारे का भी बड़ा संदेश दिया गया है