STF के तंत्र से नही बच सका शातिर तांत्रिक।।
एसएसपी एसटीएफ ने अपनी टीम को दिए गुरू मंत्र से खुद को न बचा सका तांत्रिक सुलेमान बाबा।।
तंत्रमंत्र-दिल्ली में रिहायशी अपार्टमेन्ट से एसटीएफ की टीम द्वारा किया गया गिरप्तार।।
हरिद्वार की महिला को उसकी घरेलू परेशानी को तंत्र मंत्र से दूर करने का झांसा देकर ऐंठ लिये से 40 लाख रूपये।।
महिला से 40 लाख ठगने के बाद से तांत्रिक पिछले 02 वर्षों से चल रहा था फरार।।
पकड़े गये तांत्रिक के कई फर्जी नाम, तंत्र मंत्र के नाम पर कई लोगों से कर चुका है लाखों की ठगी।।
तंत्र मंत्र का झांसा दे ठगी रकम से दिल्ली के रिहायशी ईलाके में खरीदा है करोड़ों का फलैट।।
2022 में हरिद्वार की एक महिला से तांत्रिक सुलेमान बाबा नके तंत्र मंत्र के नाम पर की थी ठगी।।
परिवार में किसी परिजन की असमय मृत्यु का होने का भय दिखाकर महिला से की थी 40 लाख रूपये की ठगी।।
तांत्रिक सुलेमान बाबा तभी से लगातार चल रहा था फरार।।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा 15 हजार रूपये का रखा गया था ईनाम।।
एसटीएफ को तांत्रिक के दिल्ली में होने की मिली थी सूचना।।
सुलेमान बाबा के बारे में मैनुवली काम करते हुए एसटीएफ की टीम ने सुलेमान बाबा को आजाद अपार्टमेन्ट, मधुविहार दिल्ली से किया गिरफ्तार ।।
परिवार में अन्य सदस्यों की मौत का डर दिखाकर ठगे थे 40 लाख।।
हरिद्वार के अलावा दिल्ली में भी फर्जी तांत्रिक के खिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमे।।
More Stories
देहरादून में भी सोनम वांगचुक के समर्थन में उपवास, लद्दाक भवन में वांगचुक समर्थकों की अरेस्टिंग पर जताई नाराजगी
सावधान:-कही आपके खून पसीने की कमाई भी न फंस जाए कानूनी दानपेंच में
SSP की कुशल रणनीति से दून पुलिस के चक्रव्यूह में फंसा शातिर भूमाफिया