हरिद्वार
हरिद्वार पुलिस ने किया इंटरस्टेट गैंग का खुलासा,गैंग के 2 सदस्य अरेस्ट

हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता,इंटरस्टेट गैंग का खुलासा।।
गैंग के 2 शातिर सदस्यों को हरिद्वार पुलिस ने किया अरेस्ट।।
दोनों चोरों से चोरी की 3 चमचमाती स्विफ्ट कारें हुई बरामद।।
देहरादून हरिद्वार और दिल्ली से चोरी की गई थी तीनों कारें।।
डिवाइस की मदद से करते थे कारों का लॉक – अनलॉक।।
दोनों की जेल में ही हुई थी दोस्ती बाहर आकर बनाई टीम।।
ज्वालापुर से चोरी वाहन को हरिद्वार पुलिस के पीछा करने के चलते बुलंदशहर में छोड़ हो गए थे फरार।।
गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में भी हरीद्वार पुलिस जुटा रही जानकारी।।
आरोपी रियाजुद्दीन और महेन्द्र सिंह अरेस्ट हरिद्वार पुलिस ने फिर पहुंचाया सलाखों के पीछे।।




