
देहरादून में होम स्टे,गेस्ट हाउस,पीजी और होस्टलों में पुलिस का चैकिंग अभियान।।
कल देर रात प्रेमनगर पुलिस ने तमाम होस्टलों में की आकस्मिक चैकिंग।।
होस्टल, पीजी के संचालकों को देर रात तक पार्टी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के स्पष्ट संदेश।।

इसके साथ ही किसी भी पार्टी आयोजित करने से पहले पुलिस से लेनी होगी अनुमति।।
पाँच संदिग्ध लोगों का मेडिकल करवा की गई चालानी कार्यवाही।।
पुलिस की लगातार सतर्कता और देर रात्रि में चैकिंग कार्यवाही से स्थानीय लोगो भी संतुष्ट।।
पुलिस की बढ़ती मूवमेन्ट से देर रात तक सड़कों पर घूमने वाले हुड़दंगियों में आ रही कमी।।




