ऊधमसिंह नगर
DG बनकर घूमना पड़ा महंगा, गनर बाउंसर सहित पहुंचा सलाखों के पीछे

पूरे लाव-लश्कर के साथ फर्जी DG बनना पड़ा महंगा।।
गाड़ी पर लगी नीली बत्ती,आगे पीछे गाड़ियों का काफिला।।
हथियारों से लैस गनर बाउंसरो ने बनाया सुरक्षा का घेरा।।
पंतनगर के मॉल में घूम रॉब ग़ालिब करते फर्जी DG अरेस्ट।।
UDN पुलिस ने फर्जी DG सहित उसके नकली DG बाउंसरो को भी लिया हिरासत में।।
किराए पर लाया था गनर और बाउंसर।।
फर्जी DG और उसके सुरक्षा कर्मी पहुंचे सलाखों के पीछे।।




