

हरिद्वार पुलिस ने पकड़ा फर्जी CBI ऑफिसर।।
CBI का अधिकारी बता बहादराबाद निवासी युवती से की थी सगाई।।

फर्जीवाड़े का पता लगने पर युवती के परिजनों ने शादी से 2 दिन पहले दर्ज करवाया था मुकदमा।।
फेक पहचान पत्र दिखा कई लोगों पर रॉब दिखा कर चुका ठगी।।
सहारनपुर के बेहट से पकड़ा गया फर्जी सीबीआई डीसीपी।।
फर्जी आईडी,फोटोग्राफ और दस्तावेज बरामद।।
फोटोशॉप से तैयार करवाए गए थे फर्जी फोटोग्राफ और आईडी।।
आरोपी वसीम आजम से 2 फ़ोटो और 8 डीसीपी की फर्जी आईडी बरामद।।




