
हरिद्वार
UKSSSC पेपर लीक मामलें में SIT की जाँच जारी।।
नकल विरोधी कानून के तहत दर्ज मुकदमे की जांच के लिए हरिद्वार पहुंची SIT…
मुख्य आरोपी खालिद के घर का सर्च वारंट लेकर SIT ने ली घर की तलाशी।।
खालिद के घर से SIT ने जुटाए पेपर लीक से जुड़े साक्ष्य।।
वही बहादुरपुर जट परीक्षा केंद्र भी पहुंची SIT…

परीक्षा केंद्र का SIT की टीम ने बारीकी से किया निरीक्षण ।।
परीक्षा के दिन ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारियों कर्मचारियों से भी हुई पूछताछ।।
परीक्षा केंद्र से जुड़े सभी लोगों के SIT ने दर्ज किए बयान।।

कलेक्ट्रेट परिसर हरिद्वार में SIT ने अभ्यर्थियों से भी किया संवाद।।
अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए सुझावों को भी SIT विश्लेषण कर जांच रिपोर्ट में किया जाएगा शामिल।।




