ऊधमसिंहनगर के काशीपुर में देर रात बवाल पुलिस पर हमला गाड़ियों पर पत्थरबाजी

ऊधमसिंहनगर
ऊधमसिंहनगर के काशीपुर में देर रात बवाल पुलिस पर हमला गाड़ियों पर पत्थरबाजी।।
I लव मोहम्मद के जुलूस को दौरान बिगड़ा पूरे शहर का माहौल।।
बिना अनुमति के निकाला जा रहा था I LOVE मोहम्मद का जुलूस।।
सूचना मिलते ही व्यवस्था के लिए पहुंची थी काशीपुर पुलिस।।
अचानक उग्र हुई भीड़ पुलिस पर हुई हमलावर,नारेबाजी के साथ पुलिस को दौड़ाया।।
हंगामे की सूचना मिलते ही एसपी काशीपुर सहित मौके पर पहुंचा भारी पुलिस बल।।
SSP मणिकांत मिश्रा ने कहा नही बक्शे जाएंगे दंगाइ।।
पुलिस पर पथराव और मारपीट करने वालो को किया जा रहा चिंहित।।
आखिर किस दिशा में जा रहा समाज,रक्षकों पर ही हमले की बढ़ी घटनाएं।।
वायरल वीडियो में नाबालिग बच्चे करते नजर आ रहे मारपीट।।
आखिर कौन नौनिहालों को भ्रमित कर देश के भविष्य का करना चाहता है खिलवाड़।।
बेवजह माहौल बिगाड़ने वालों पर जल्द धामी सरकार का होगा कड़ा एक्शन।।




