
यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने की 44वीं अरेस्टिंग।।
नकल कराने के मामले में यूपी के लखनऊ से 25 हजार का ईनामी रूपेन्द्र कुमार जायसवाल अरेस्ट।।
पेपर होने से पूर्व आरोपी रूपेन्द्र कुमार जायसवाल द्वारा जेल में बंद सादिक मूसा को आर0एम0एस साल्यूशन के कर्मचारी कसान से मिलाया गया था और कसान से लीक आउट पेपर लेकर सादिक मूसा को उपलब्ध करवाया गया, जिसके एवज में रूपेन्द्र कुमार जायसवाल द्वारा 05 लाख रू लिए थे
पेपर लीक कराने के मामले में जेल में बंद सादिक मूसा के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रूपेन्द्र की भी गिरफ्तारी की गयी है। अभी तक इस मामले में एसटीएफ द्वारा कुल 44 वीं गिरप्तारी कर ली गयी है।
एसटीएफ पेपर लीक मामले में सभी आरोपियों के बारे में आगे की कड़ियों को लगातार तलाश कर रही है,पकड़े गए आरोपी रूपेन्द्र कुमार जायसवाल ने आर0एम0एस साल्यूशन कम्पनी के कर्मचारी से पेपर प्राप्त कर अभियुक्त सादिक मूसा को लीक आउट पेपर दिया गया था, उसी पेपर से अभ्यर्थियों को नकल करायी गयी है, जिनका चिन्हीकरण लगातार किया जा रहा है।
आरोपी रूपेन्द्र कुमार जायसवाल वर्ष 2011 से ही कम्पनी के मालिक राजेश कुमार चैहान से जुडा हुआ था, अक्सर कम्पनी में राजेश कुमार से मिलने जाता था, वहीं पर इसकी जान-पहचान सादिक मूसा व कसान से हुई थी।




