देहरादून
फिर विवादों में लूसेन्ट स्कूल,86 छात्रों के भविष्य से किया खिलवाड़ FIR…

एक बार फिर विवादों में फसा लूसेन्ट इंटरनेशनल स्कूल।।
86 छात्रों के भविष्य के साथ स्कूल प्रशासन ने किया खिलवाड़।।
12 वीं कक्षा के 86 छात्रों का स्कूल ने CBSE में नही करवाया था रजिस्ट्रेशन।।
रजिस्ट्रेशन न होने के चलते 86 छात्र मानसिक तनाव में ।।
परिवार वालों से पूरे वर्ष की फीस और रजिस्ट्रेशन चार्ज तकरीबन 690000 रुपए की वसूली भी चुका स्कूल प्रशासन।।
सभी छात्रों के परिजनों ने प्रेमनगर थाना में दी शिकायत।।
स्कूल के भूपेश कुमार और अमित कुमार के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा।।




