देहरादून
मामूली विवाद में कई फायर झोंकने वाले आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे

देहरादून
मामूली विवाद में फायर झोंकने वाले पहुंचे सलाखों के पीछे।।
14 नवंबर को देर रात दो पक्षो में हुई मारपीट के बाद किए थे कई फायर।।
पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपी अभिषेक उर्फ शैंकी चौधरी और प्रशांत को किया अरेस्ट।।
घटना में इस्तेमाल एक पिस्टल और क्रेटा कार भी पुलिस ने की बरामद।।
पटेलनगर पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल।।
पटेलनगर के शिमला बाईपास रोड पर देर रात कार सवार आरोपियों ने झोंके थे कई फायर।।




