ऊधमसिंह नगर
नाबालिक से दुष्कर्म,हत्या के आरोपी को 24 घंटे में किया अरेस्ट,माँ बाप भी पहुंचे सलाखों के पीछे

ऊधमसिंह नगर
नाबालिक के साथ गलत काम करने के बाद हत्या का मामला।।
24 घंटे में दुष्कर्म के बाद हत्या करने के आरोपी को किया अरेस्ट।।
किच्छा पुलिस ने आरोपी अजय सहित उसके माता पिता को भी किया अरेस्ट।।
पुलिस पूछताछ में आरोपी के मुताबिक माता पिता को दी थी पूरी घटना की जानकारी।।
बावजूद परिजनों ने अजय को सरेंडर होने के कही भाग जाने की दी सलाह।।
आरोपी अजय की निशानदेही पर झाड़ियों से बरामद किया गया बच्ची का शव।।
पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेजा शव।।
SSP ऊधमसिंहनगर मंजूनाथ टी सी द्वाराप्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की दी गई जानकारी।।




