उत्तराखंडदेहरादून

ज्वैलरी शोरूम में डकैती मामलें में गैंग लीडर सुबोध से लातूर में दून पुलिस कर रही पूछताछ

रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में चिन्हित संदिग्ध गैंग का आपराधिक इतिहास आया सामने।।

गैंग द्वारा कई राज्यों में संगीन घटनाओं को दिया जा चुका अंजाम।।

गैंग लीडर सुबोध और उसके सहयोगी गैंगो पर कई राज्यों में दो दर्जन से ज्यादा दर्ज हैं मुकदमे।।

महाराष्ट्र पुलिस द्वारा अभियुक्त सुबोध को पुलिस कस्टडी में लाया गया लातूर।।

दून पुलिस की टीम द्वारा लातूर में की जा रही है गैंग लीडर से पूछताछ।।

इसी गैंग द्वारा बिहार सहित अन्य राज्यों में 20 से ज्यादा लूट/ डकैती की घटनाओं को दिया जा चुका अंजाम।।

सुबोध कांत और उसके सहयोगी गैंग द्वारा फाइनेंस कंपनियों, ज्वेलर्स शोरूम तथा बैंकों को करते हैं टारगेट।।

महीनों की प्लानिंग के बाद हथियारों के दम पर लूट की घटनाओं को देते है अंजाम।।

देश भर के कई राज्यों में उत्तराखंड पुलिस की टीमों ने डाला डेरा।।

गैंगो द्वारा अन्य राज्यों में की गयी बड़ी घटनाओं का जजानकारी….

01: पश्चिमी बंगाल:

1- पुरूलिया में 02 ज्वैलरी शोरूम में 08 करोड रू0 के आभूषणों की लूट
2- रायगंज में रिलाइंस ज्वैलरी शोरूम में करोड़ो के आभूषणों की लूट
3- हुगली में 15-09-22 को 10 करोड रू0 मूल्य के 20 किलो सोने की लूट
4- आसनसोल में दिनांक: 20-01-20 को गणपति ज्वैलर्स में में 05 करोड़ कीमत की ज्वैलरी की लूट
5- बडानगर में मन्नपुरम गोल्ड में 11 करोड़ कीमत के 22 किलो सोने की लूट
6- आसनसोल में 23-12-17 में मुथूट फाइनेंस में 14 करोड़ कीमत के 27 किलो सोने की लूट

02: महाराष्ट्र:

1- सांगली में रिलायंस ज्वैलरी शो रूम में दिनांक: 04-06-23 को 14 करोड के आभूषणों की लूट
2- लातूर में ज्वैलरी शोरूम में लूट का प्रयास।
3- नागपुर में मन्नूपुरम गोल्ड में 15 करोड कीमत के लगभग 29 किलो सोने की लूट।

03: बिहार:

1- पटना में पंचवटी ज्वैलर्स मे 05 जून 2019 को 05 करोड रू0 कीमत की ज्वैलरी की लूट।
2- धनबाद में 25-04-23 को फाइनेंस कम्पनी में लूट का प्रयास।

04: मध्य प्रदेश:

1- कटनी में दिनांक: 26-11-22 को मन्नूपुरम गोल्ड में 08 करोड कीमत के 16 किलो सोने व 05 लाख नगदी की लूट

05: राजस्थान:

1- प्रतापनगर उदयपुर में दिनांक: 29-08-22 को मन्नूपुरम गोल्ड में 12 करोड कीमत के 24 किलो सोने व 11 लाख नगदी की लूट
2- भिवाडी में एक्सिस बैंक में 90 लाख नगदी व 30 लाख कीमत के सोने की लूट।
3- मानसरोवर में मुथुट फाइनेंस में 27 लाख की लूट।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button