देहरादून
अब इन वाहनों से बीच सड़क में लगा जाम तो होगा मुकदमा दर्ज

बिना फिटनेस या ओवरलोड वाहन बीच सड़क में हुआ खराब तो पड़ेगा महंगा।।
SP ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने ऐसे ही एक ट्रक स्वामी के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा।।
मोहकमपुर फ्लाईओवर पर खराब हुए ट्रक की वजह से घंटो लगा रहा जाम।।
स्थानीय पुलिस की चेतावनी के बाद भी ट्रक स्वामी ने समय से नही हटवाया ट्रक।।
बीच सड़क पर खराब हुए ट्रक की वजह से आम जनता को भी उठानी पड़ी परेशानी।।
ईंटो से ओवरलोड लदे ट्रक के अचानक टायर निकल जाने से फ्लाईओवर पर ही खड़ा रहा ट्रक।।
नेहरू कॉलोनी थाना में चालक स्वामी के खिलाफ 268,283 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया ।।
साथ ही समस्त वाहन स्वामियों से यातायात और परिवहन के नियमों का पालन करने की भी अपील की गई है।।




