देहरादून
पेपर लीक मामलें में अब लापरवाही या साजिश को लेकर भी उठ रहे सवाल

देहरादून
UKSSSC पेपर लीक मामलें में अभिषेक वर्मा की PCR खत्म।।
पुलिस कस्टडी रिमांड में STF लेकर पहुंची थी लखनऊ।।
पीसीआर के दौरान महत्वपूर्ण कड़ियों को जुड़ने का किया गया प्रयास।।
पपरीक्षा के पूर्व कंट्रोलर से भी STF ने की गहन पूछताछ।।
अब तक कि जांच में पेपर का ब्लू प्रिंट बनने से लेकर छपने तक के बीच में शातिरों ने किया खेल।।
प्रिंटिंग से लेकर पेपर पैकिंग तक के भी नहीं मिली CCTV फुटेज।।
आरोपी अभिषेक वर्मा की 4 बैंक पासबुक,लैपटॉप और कार के कागजात बरामद।।
परीक्षा से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों को पूछताछ के लिए फिर बुलाया जा सकता है STF कार्यालय।।
संवेदनशील मामलें में अभी कई आरोपियों पर गिर सकती है गाज होगी अरेस्टिंग।।




