देहरादून
धारा 144 का उल्लंघन करने वालों पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज

देहरादून शहर भर में लगी 144 धारा का हो रहा उल्लंघन।।
कचहरी परिसर में 144 धारा लगी होने बावजूद धरने पर बैठे छात्र।।
पुलिस के मुताबिक कई बार छात्रों को समझाने का किया जा चुका प्रयास।।
बावजूद जिद पर अड़े छात्र 144 धारा का कर रहे उल्लंघन।।
जिसे देखते हुए पुलिस ने लिया एक्शन 144 का उल्लंघन करने वालों पर दर्ज किया मुकदमा।।
शहर कोतवाली में दर्ज किया गया कई लोगों पर मुकदमा।।
शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था के चलते 9 फरवरी को जिलाधिकारी द्वारा लागू की थी धारा 144…




