देहरादून
चौकी थानों में खत्म होगा अब बिचौलियों का खेल,SSP ने जारी किए ये सख्त निर्देश

देहरादून
आम जनता को न्याय दिलाने के लिए दून SSP दिलीप सिंह कुँवर का नया प्लान।।
चौकी थानों में आने वाले बिचौलियों की होगी नो एंट्री।।
पीड़ित/फरियादियों की होगी सुनवाई की जाएगी निष्पक्ष कार्यवाही।।
चौकी प्रभारियों और थाना कोतवालों को सीधे सुनवाई करने के निर्देश।।
सिफारिस और बिचौलियों के खेल में पीसने वाली आम जनता को मिलेगी राहत।।
मारपीट का मामला हो या फिर भूमि विवाद दलालों की बजाए सीधे करें पुलिस से संपर्क।।
देहरादून के नए कप्तान दिलीप सिंह कुँवर ने सभी अधीनस्थों को जारी किए निर्देश।।
चौकी थानों में सक्रिय बिचौलियों से आम जनता को जल्द मिलेगी राहत।।




