देहरादून
दून की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने का अब ये है नया प्लान

देहरादून
राजधानी की यातयात व्यवस्था सुधारने के लिए DGP ने अधिकारियों के साथ कि बैठक।।
यातायात और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए तय होगी जिम्मेदारी।।
हर महीने यातायात कर्मियों के कार्यो की निदेशालय में होगी समीक्षा।।
बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को मिलेगा सम्मान खराब काम वालों पर होगी कार्यवाही।।
यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए आम जनता से भी लिए जाएंगे सुझाव।।
ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से भी किया जाएगा जागरूक।।
बैठक में ADG वी मुरुगेशन,यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन, DIG गढ़वाल,SSP दून, SP ट्रैफिक सहित कई अधिकारी रहे मौजूद




