देहरादून
अब स्टंट रेश ड्राइविंग करवाने वाले यूटूबर फेसबुक ब्लॉगर हो जाए सावधान

स्टंट राइडिंग करवाने वाले यूटूबर फेसबुक ब्लॉगर हो जाए सावधान।।
क्योंकि अब ट्रैफिक पुलिस चलाने जा रही बड़ा अभियान।।
यूट्यूब फेसबुक पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर।।
अगर किसी के द्वारा स्टंट और रेश ड्राइविंग का पोस्ट किया गया वीडियो तो कार्यवाही को भी रहे तैयार।।
हिदायत के तौर पर पहली बार में पुलिस करेगी 107/116 की कार्यवाही।।
दूसरी बार गलती दोहराने पर 107 crpc के तहत 6 महीने तक शांति बनाए रखने के लिए किया जाएगा बांड।।
अगर फिर भी नही माने तो 110crpc के तहत वसूली जाएगी 3 लाख रुपए की पैनल्टी।।
स्टंट बाजी करने वाले राइडरों के चलते कई बार हो जाते है सड़क हादसे।।
आम जनों की जान पर भी भारी पड़ती है स्टंट बाजी।।




