ऊधमसिंह नगर
अवैध वसूली की शिकायत पर SSP सख्त खुद किया मौके का निरीक्षण अधीनस्थों को दिए ये निर्देश

उधमसिंहनगर
नो एंट्री की गाड़ियों से अवैध वसूली की सूचना पर SSP सख्त।।
अवैध वसूली के स्थान फुलसुंगी खुद पहुंचे SSP मंजुनाथ टीसी।।
प्राइवेट व्यक्तियों द्वारा फुलसुंगी में अवैध वसूली कर नो एंट्री में गाड़िया भेजने की मिली थी शिकायत।।
मौके पर पहुंच पंतनगर और ट्रांजिट कैम्प पुलिस को बुला कार्यवाही करने के दिए निर्देश।।
आसपास मौजूद संदिग्धों से पुलिस ने की पूछताछ।।
अवैध वसूली करने वालों पर लिया जाएगा सख्त एक्शन…SSP UDN




