
यूजेवीएन की भूमि से हटाए गए अवैध कब्जे,रविवार को 350 भवन ध्वस्त।।
SP देहात कमलेश उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर न्यायालय के आदेशों का करवाया पालन ।।

विकासनगर इलाके में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे पर चला धामी सरकार का बुल्डोजर।।

सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों से निपटने के लिए तैनात किया गया भारी पुलिस बल।।
सरकारी भूमि पर कब्जा कर बैठे लोगों का भवन झोपड़ियां की गई ध्वस्त।।
अवैध निर्माण हटवाने में तैनात किए गए थे 5 सीओ,11 इंस्पेक्टर,12 थानाध्यक्ष,20 दरोगा सहित भारी पुलिस बल।।
अवैध कब्जों को हटाने के लिए 8 जेसीबी 10 ट्रैक्टर का किया गया प्रयोग।।
शक्ति नहर के दोनों तरफ हुए अवैध कब्जों को हटाने का उच्च न्यायालय ने दिए थे आदेश।।
डाकपत्थर से ढालीपुर के बीच हुए सभी अवैध कब्जों को हटाने की कार्यवाही जारी।।




