
मामूली विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष में चलाई गोली।।
जानकारी के मुताबिक पटेलनगर इलाके के मुस्कान चौक पर झोंके 3 से 4 फायर।।
दूसरे पक्ष के मुताबिक मुस्कान चौक के पास चाय पीने के लिए गया था सोहेल।।
चाय की दुकान के बाहर पहुंचे दूसरे पक्ष आसिफ ने मामूली से विवाद में झोंके फायर।।
सोहेल ने आसिफ मलिक,आजम चौधरी और हम्माद के खिलाफ दी तहरीर।।
मिली शिकायत के आधार पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।।
कल देर शाम पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के मुस्कान चौक के पास की घटना।।




