उत्तराखंडपौड़ी गढ़वाल
इस गांव में रहस्मई बीमारी से फैल रही दहसत,स्वास्थ्य मंत्री के आदेशों पर कल सुबह पहुंचेगी पूरी मेडिकल टीम

इस गांव में रहस्मई बीमारी से सैकड़ों ग्रामीण ग्रषित।।
दर्जनों स्कूली बच्चे भी आए रहस्मई बीमारी की चपेट में।।
पिछले एक हफ्ते से लगातार गांव में बढ़ते मरीजों की संख्या से दहसत।।
पौड़ी जिले की श्रीनगर विधानसभा के पैठाणी टीला के ग्रामीण दहसत में।।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों का स्वास्थ्य मंत्री ने लिया संज्ञान।।
कल बुधवार को टीला गांव पहुंचेगी स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम।।
रहस्मई बीमारी से ग्रषित ग्रामीणों की करवाई जाएगी जांच।।
ग्रामीणों के मुताबिक इस बीमारी में तेज बुखार,सीने में दर्द,उल्टी,हाँथ पैरों में दर्द की शिकायत है।।
मंत्री के आदेशों पर कल स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंच मेडिकल कैम्प लगा वास्तविक स्थिति का जायजा भी लेगी।।




