
उत्तराखंड
विधानसभा में बैक डोर से भर्ती मामलें में जांच के आदेश।।
निष्पक्ष जांच के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने हाई पावर कमेटी का किया गठन।।
एक महीने की अंतराल में कमेटी सौंपेगी विस्तृत जांच रिपोर्ट।।
कमेटी की अध्यक्षता करेंगे IAS दिलीप कोटिया तो सुरेंद्र रावत और अवनेंद्र नयाल कमेटी के सदस्य।।
2001 से लेकर 2011 तक और 2012 से अब तक हुई नियुक्तियों की होगी जांच।।
नियुक्तियों में कितने नियमों और मानकों का ख्याल रखा गया उन सभी पहलुओं पर होगी जांच।।
lवविधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।।
जांच के आदेश होते ही बैक डोर से भर्ती हुए अधिकारी कर्मचारियों में हलचल तेज।।




