देहरादून
दवा सप्लाई की आड़ में कर रहे थे नशीली गोलियों की तस्करी पुलिस ने दबोचा

मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों पर पुलिस का कसा शिकंजा।।
तो नशा तस्कर दवाओं की सप्लाई को बना रहे हथियार।।
दवा सप्लाई के नाम पर नशीली गोलियों इंजेक्शन की कर रहे सप्लाई।।
रायपुर पुलिस की सतर्कता से पकड़े गए 2 नशा तस्कर।।
चेकिंग करते वख्त कार सवार दो युवकों से बरामद हुए भारी मात्रा में नशे की गोलियां और कैप्सूल।।
288 कैप्सूल 1170 प्रतिबंधित गोलियां रायपुर पुलिस ने की बरामद।।
पकड़े गए दोंनो नशा तस्कर रियाजुद्दीन और विक्टर डेनियल जोसेफ के खिलाफ NDPS का मुकदमा दर्ज।।
थानाध्यक्ष रायपुर कुन्दनराम के नेतृव में बनी टीम ने पकड़े तस्कर।।




