देहरादून
करोड़ो की लागत से होगा पुलिस भवन बैरक का निर्माण,सीएम ने किया शिलान्यास

देहरादून
मुख्यमंत्री ने किया पुलिस लाइन में प्रशासनिक भवन,क्वार्टर गार्ड और पुलिस बैरिक का शिलान्यास।।
मोटोकॉप कंपनी द्वारा उत्तराखंड पुलिस को दी गई 150 चीता मोटरसाइकिल।।
सीएम पुष्कर धामी ने 150 चीता पुलिस को हरी झंडी दिखा किया फ्लैग ऑफ।।
वही सीएम ने अपने संबोधन में कई उत्तराखंड पुलिस की प्रशंसा।।
कहा कोविड के दौरान उत्तराखंड पुलिस ने फ्रंट वैरियर्स के रूप में किया सरहानीय कार्य।।
8.81 करोड़ की लागत से बनाया होगा 120 जवानों के लिए भवन निर्माण।।
कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी,DGP अशोक कुमार,SSP दून सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद।।




