देहरादून
ओवर लोडिंग के खिलाफ एक्शन में पुलिस,खनन सामग्री परिवहन कर रहे 14 डंपर,3 टैक्टर सीज

देहरादून
अवैध खनन के खिलाफ एक्शन में दून पुलिस।।
खनन सामग्री से ओवरलोड डंपरों को पुलिस ने किया सीज।।
बिना कागजातों के धड़ल्ले से नियमों को ताक पर रख कर रहे खनन सामग्री परिवहन।।
ओवर लोडिंग करने वाले 14 डंपर और तीन टैक्टर ट्रॉली सीज।।
सहसपुर के धर्मावाला चौक,सिंघनीवाला तिराहे के साथ अलग अलग स्थानों पर चलाया गया देर रात अभियान।।
चालको का चालान और खनन की रिपोर्ट संबंधित विभाग को की जाएगी प्रेषित।।
वही टैक्टर ट्रॉली छोड चालक फरार गाड़ियों को किया सीज।।




