देहरादून
उपद्रवी छात्रों पर लगाम लगाने के लिए एक्शन में पुलिस,अब ऐसे कसा जा रहा शिकंजा

उपद्रवी छात्रों के खिलाफ पुलिस का कसता शिंकजा।।
प्रेमनगर इलाके में स्थित कॉलेजों के आसपास पुलिस ने बढ़ाया पहरा।।
होस्टल घरों में किराए पर रहने वाले छात्रों का भी करवाया जा रहा सत्यापन।।
सत्यापन न करवाने वाले होस्टल मालिक और मकान मालिकों के किए चालान।।
कुल 384 मकान,होस्टल का किया गया सत्यापन।।
36 मकान मालिक और होस्टल संचालक पर पुलिस एक्ट में 3 लाख 60 हजार की चालानी कार्यवाही।।
पिछले दिनों हुई उपद्रव की घटनाओं को देखते हुए बढ़ाई सख्ती का दिखने लगा असर।।
प्रेमनगर के स्मिथ नगर,जनरल विंग,केहरी गांव सहित कई इलाकों में चलाया अभियान।।।
आगे भी जारी रहेगी दून पुलिस की कार्यवाही।।




