देहरादून
12 घंटो में यूपी से पुलिस ने सुरक्षित बरामद की नाबालिक आरोपी आजिम अरेस्ट

दून पुलिस ने 12 घंटो में शकुसल बरामद की नाबालिक युवती।।
पड़ोस में रहने वाले अजीम द्वारा बहला फुसला कर नाबालिक का किया था अपहरण।।
अपहरण करने के बाद सहारनपुर के एक होटल में किया दुष्कर्म।।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में बनी टीम हुई रवाना।।
आसपास लगे CCTV और सर्विलांस की मदद से पहुंचे सहारनपुर।।
सहारनपुर के होटल से सुरक्षित बरामद की नाबालिक, आरोपी को किया अरेस्ट।।
अपहरण कर लेजा कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी के खिलाफ पोक्सो की धाराओं में भी मुकदमा।।
नाबालिक को सुरक्षित पाकर परिजनों ने जताया रायपुर पुलिस का आभार।।




