देहरादून
राजधानी में नही थम रहे सड़क हादसे देर रात फिर तेज रफ्तार कार चालक टक्कर मार फरार

देहरादून।।
राजधानी में तेज रफ्तार कार चलाने वालों का कहर।।
फ्लाईओवर के बाद फिर हुआ IMA के पास हादसा।।
तेज रफ्तार कार चालक ने मारी रेडी थैली वालों को टक्कर।।
टक्कर मार मौके से फरार हुए कार चालक।।
घायल हुए ठेली वाले को अस्पताल पहुंचाने के लिए राहगीर ने दी 108 को सूचना।।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार सवार तेज रफ्तार में चला रहा था कार।।
बाल बाल बच्ची ठेली वाले कि जान ।।
कैंट कोतवाली क्षेत्र के पण्डितवाड़ी की घटना।।




