पौड़ी गढ़वाल
पौड़ी में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था बनाने के लिए SSP पौड़ी ने जारी किए ये निर्देश

पहाड़ों पर भी बेहतर पुलिसिंग के लिए बनाया बेहतर प्लान ।।
क्विक रेस्पॉन्स के लिए एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने दिए सभी को निर्देश।।
सूचना मिलते ही कम से कम समय में पुलिस टीम को देना होगा रेस्पॉन्स।।
सिटी पेट्रोलिंग,हिल पेट्रोलिंग और डायल 112 की मौजूदगी की भी लगातार होगी समीक्षा।।
पिंक यूनिट को हर घंटे की लोकेशन को लॉग बुक में करना होगा नोट।।
थाना प्रभारियों के लिए भी लोकेशन उपलब्ध करवाने के निर्देश।।
महिला हेल्प डेस्क की स्कुटीयो को पिंक यूनिट का दिया जाएगा नाम।।
स्कूल कॉलेज के बाहर छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर शांति कानून व्यवस्था बनाने का करेंगी काम।।




