ऊधमसिंह नगर
फेसबुक पर तमंचे के साथ फोटो डालना युवक को पड़ा भारी पहुंचा सलाखों के पीछे

असलहा के साथ फेसबुक पर फ़ोटो डालना युवक को पड़ा भारी।।
पुलभट्टा थाना क्षेत्र के अलीनगर निवासी वसीम ने फेसबुक पर किया था पोस्ट।।
हाँथ में देशी तमंचा लिए वसीम की कई फ़ोटो फेसबुक पर अपलोड।।
UDN पुलिस ने लिया फेसबुक का संज्ञान।।
SSP मंजुनाथ टीसी के निर्देशों पर आरोपी युवक वसीम को देशी तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ किया अरेस्ट।।
पुलभट्टा थाने में आरोपी वसीम के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज।।




