उत्तराखंडऊधमसिंह नगर
सीएम पोर्टल पर आने वाली शिकायतों पर हो रहा क्विक एक्शन

सीएम धामी के नेतृत्व में प्रदेश भर की जनता को मिल रही सहूलियत।।
सीएम पोर्टल के माध्यम से फरियाद लगाने वालों को तत्काल मिल रहा न्याय।।
उधमसिंहनगर SSP मंजुनाथ टीसी द्वारा हर शिकायत का गंभीरता से लिया जा रहा संज्ञान।।
सीएम पोर्टल पर शिकायत देने वालों से SSP मंजुनाथ टीसी फोन पर खुद बातचीत कर सुन रहे समस्या।।
समस्या सुनने के बाद मौके पर निस्तारण के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को भी दिए निर्देश।।
आज भी सीएम पोर्टल पर की गई 10 शिकायतों का SSP मंजुनाथ टीसी ने किया निस्तारण।।




