
राज्य स्थापना दिवस की 25 वी वर्षगांठ पर मनाई जा रही रजत जयंती पर देहरादून के पुलिस लाइन में रैतिक परेड का आयोजन किया गया.. जिसमें राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई विधायक और अधिकारी मौजूद रहे.. इस परेड में स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया इसके साथ ही कई स्कूली छात्र छात्राएं भी शामिल हुए।।

बता दें कि रैतिक परेड राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर को आयोजित की जानी थी.. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 9 नवंबर को दौरा होने के कारण परेड को 7 नवंबर को ही आयोजित किया गया है।।
परेड की सलामी राज्यपाल गुरमीत सिंह ने ली। इस दौरान बेहतर और साहसिक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही राज्य आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारी और उनके परिजनों को भी सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान कई बड़ी घोषणाएं भी की।
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि यह पल हम सबके लिए गौरव क्षण है।। हमारा राज्य 25 साल पूरे कर रहा है..उन्होंने कहा कि इस दौरान राज्य में महिला सशक्तिकरण,शिक्षा,स्वास्थ्य, सड़क पानी, बिजली के क्षेत्र में बड़े स्तर पर काम हुए हैं।। उन्होंने कहा कि जो वचन 25 साल के दौरान हम ले रहे हैं उन्हें पूरा करने के लिए हम सब बेहतर काम करेंगे।।

वहीं पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने भी इस दौरान प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी.. उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सराहनीय और बेहतर काम करने वाले अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है.. इसे दूसरे अधिकारी कर्मचारियों में भी काम करने की प्रेरणा मिलती है उन्होंने कहा कि इन 25 सालों में पुलिस ने कई क्षेत्र में दक्षता हासिल की है और हम आगे भी अपने कार्यों को बेहतर करने का प्रयास करेंगे। ।




