
उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में 40 श्रमिकों के रेस्क्यू के लिए पहुंची नई ऑगर मशीन।।
बीती रात टनल के अंदर ड्रिलिंग करने लाई गई ऑगर मशीन हो गई थी खराब।।
जिसके बाद आज
दिल्ली से हरकुलिस जहाज में पहुंचाई गई नई एडवांस ऑगर मशीन।।
जल्द से जल्द टनल तक पहुंचाई जा रही ऑगर मशीन।।
टनल में फसें श्रमिकों का जल्द शुरू किया जाएगा रेस्क्यू ऑपरेशन।।
दरसल बार बार ऊपर से मलबा गिरने के चलते रेस्कयू में आ रही भारी परेशानियां।।
एसपी उत्तरकाशी के मुताबिक जल्द शुरू किया जायेगा रेस्क्यू ऑपरेशन।।




